Bhadohi

May 25 2023, 12:18

*सुरियावां में दो बाइकों की टक्कर में पांच घायल*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सुरियावां थाना क्षेत्र के पाली गांव में देर शाम दो बाइकों में हुए भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल एक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। बाइक की तेज रफ्तार सड़क हादसे का कारण बताया गया। बताया जाता है कि बाइक सवार 21 वर्षीय नीरज,23 वर्षीय गणेश बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था।

इस बीच पाली तिराहा पहुंचते ही सामने से आ रही मोटरसाइकिल से भिड गए। दोनों बाइकों की भिड़ंत में नीरज गणेश संग दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल एक को अन्यत्र रेफर कर दिया गया।

Bhadohi

May 25 2023, 12:17

निकायों में गति पकड़ेंगे विकास कार्य


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शहर की सरकार के शपथ ग्रहण के बाद नगरों में विकास कार्य जोर पकड़ेंगे। पिछले निकाय का कार्यकाल नवंबर 2022 में ही समाप्त हो जाने के बाद से ही नगर की कमान प्रशासकों के हाथ में थी। जिले की भदोही, और गोपीगंज नगर पालिका के साथ ही ज्ञानपुर, सुरियावां, न‌ईबाजार, घोसिया और खमरिया में सारे कामकाज ही देख रहे थे। निकायों में न‌ए काम नहीं हो पा रहे थे। वहीं क‌ई ऐसे भी कार्य भी कार्य थे, जो नगर पालिका अध्यक्ष या चैयरमैन के न होने के कारण ठप पड़े हुए थे।

Bhadohi

May 25 2023, 12:16

*शपथ ग्रहण समारोह के लिए शुरू हुई तैयारियां*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में 27 मई को शहर की सरकार का गठन हो जाएगा। सातों निकायों में एक ही दिन सात अध्यक्ष और 116 सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह का स्थल चयनित होने के साथ ही अधिकारियों को नामित किया गया है।ज्ञानपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में अध्यक्ष संग 11 वार्डों के सदस्य 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। एसडीएम ज्ञानपुर शपथ दिलाएंगे। गोपीगंज की अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि 27 मई को शपथ ग्रहण की तिथि तय की गई है। जल्द ही स्थल का चयन हो जाएगा।

भदोही नगर पालिका अध्यक्ष और 28 वार्ड सभासद स्टेशन रोड स्थित होटल अर्सलान में 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। ईओ जी लाल ने बताया कि भदोही में एसडीएम जबकि नई बाजार और सुरियावां में एएसडीएम 27 मई को शपथ दिलाएंगे। नगर पंचायत घोसिया में भी 27 मई को ही दशमी की बारी और खमरिया में खेल मैदान बगीचा मुहल्ला में एसडीएम शपथ ग्रहण कराएंगे। शासन से अधिसूचना जारी होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है।

Bhadohi

May 25 2023, 12:15

*सात करोड़ की लागत से दो लघु सेतुओं का निर्माण शुरू*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में दो लघु सेतुओं का निर्माण शुरू हो चुका है। सात करोड़ की लागत से बनने वाले लघु सेतु के लिए शासन की ओर से 50 फीसदी धनराशि जारी कर दी गई है। मूंसीलाटपुर के मोरवा नदी पर स्थित रपटा पुल और भदोही-जौनपुर सीमा को जोड़ने वाली वरूणा नदी पर स्थित पचपटिया पुल के निर्माण का काम पीडब्ल्यूडी की ओर से शुरू कर दिया गया है। दोनों लघु सेतु बनने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।

जिले में प्रमुख कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने पहले चरण में दस और दूसरे चरण में चार लघु सेतुओं के निर्माण की कार्ययोजना तैयार की थी। जिसमें पहले चरण के आठ लघु सेतुओं का काम पूरा हो चुका है। वहीं दो लघु सेतु पचपटिया और हरिहरघाट का कार्य होना शेष है। इसी तरह दूसरे चरण में भेजे गए चार में से मूंसीलालटपुर के पास स्थित मोरवा नदी पर बनने वाले पुल की स्वीकृति मिल चुकी है। गोपीगंज-भदोही मार्ग पर मूंसीलाटपुर के पास मोरवा नदी पर बने रपटा पुल की आयु पूरी हो चुकी है। इस पर लंबे समय से नये और चौड़े लघु सेतु के निर्माण की मांग हो रही थी।

बेहद सकरे इस पुल पर दो एक साथ नहीं आ जा सकते हैं। बीते वित्तीय वर्ष में शासन की ओर से यहां चार करोड़ की लागत से लघु सेतु की स्वीकृति दी थी। जिसमें पीडब्ल्यूडी को आधी धनराशि प्राप्त हो चुकी है। इसी तरह पहले चरण की कार्ययोजना में स्वीकृत तीन करोड़ की लागत से वरूणा नदी पर बनने वाले पचपटिया पुल का निर्माण भी शुरू हो चुका है। यह पुल भदोही और जौनपुर की सीमा को जोड़ती है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एसबी राव ने बताया कि दोनों निर्माणाधीन लघु सेतु जिले के लिए महत्वपूर्ण हैं। जेई लघु सेतु जेपी गौतम की देखरेख में निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। धनराशि के सवाल पर कहा कि स्वीकृति में से आधी-आधी धनराशि प्राप्त हो चुकी हैं। तीसरे लघु सेतु का निर्माण भी हरिहरपुर घाट पर शुरु हो जाएगा।

Bhadohi

May 25 2023, 12:14

*बारिश में जलमग्न नहीं होंगे वार्ड, नालियों की सफाई शुरू*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। एक महीने के भीतर ही मानसून आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में नगरों में सीवर,नाली इत्यादि की सफाई कार्य शुरू हो चुकी है। हर साल मानसून में ज्ञानपुर नगर पंचायत के अधिकतर वार्ड जलमग्न हो जाते हैं। जाम नालियों के कारण यह समस्या सबसे अधिक रहती है। ऐसे में नगर पंचायत प्रशासन ने इस चुनौती से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

20 जून तक नगर की नालियों व सीवर की सफाई का कार्य पूरा करने का निर्देश

नगर में सीवर की सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है। 20 जून तक नगर की नालियों व सीवर की सफाई का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। ज्ञानपुर नगर पंचायत में दुर्गागंज त्रिमुहानी, शीतल पाल, पुरानी बाजार, बालीपुर रोड, यादव बस्ती, पुरानी कलेक्ट्रेट और बीआरसी ज्ञानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बारिश में अक्सर जलजमाव की समस्या बनी रहती है। बारिश के दिनों में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। नालियां जाम होने से यह समस्या और अधिक हो जाती है। इन क्षेत्रों में समस्याएं उत्पन्न न हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा ‌है।

20 जून से पहले सभी छोड़ी - बड़ी नालियों के सफाई का कार्य पूरा कार्य हो जाएगा : ईओ

नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नगर की छोटी नालियों का सफाई कार्य शुरू हो चुका है। फिलहाल ज्ञानपुर दुर्गागंज त्रिमुहानी पर नालियों की सफाई चल रही है। 20 जून तक सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाना है। ईओ राजेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि छोटी नालियों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। 20 जून से पहले सभी छोड़ी - बड़ी नालियों के सफाई का कार्य पूरा कार्य हो जाएगा।

Bhadohi

May 25 2023, 12:12

*नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए हड़पने और फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की डीएम से मांग*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद भदोही अंतर्गत थानाक्षेत्र चौरी के रोटहां निवासी महफूज आलम ने अभियुक्त समशेर आलम उर्फ लड्डू निवासी सरदार खां बाजार के खिलाफ धोखाधड़ी से लाखों रुपए हड़पने और फर्जी इकरारनामा फर्जी हस्ताक्षर बनाकर हम प्रार्थी के खिलाफ थाना भदोही में अपराध संख्या 245/2020 दर्ज कराने को लेकर अभियुक्त विपक्षी समशेर आलम उर्फ लड्डू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

जिलाधिकारी भदोही को पत्र के माध्यम से महफूज आलम ने बताया है कि उपरोक्त आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या 353/ 2007 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना भदोही जिला भदोही में, मुकदमा अपराध संख्या 500/ 2007 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना भदोही में, मुकदमा अपराध संख्या 581/ 2017 धारा 406, 420, 467, 50,506 आईपीसी थाना भदोही, मुकदमा अपराध संख्या 25 /2018 धारा 419, 420, 467, 468, 504, 506 थाना भदोही में और मुकदमा अपराध संख्या 42/ 2018 धारा (3)1 गुंडा एक्ट थाना भदोही तथा मुकदमा अपराध संख्या 319 /2019 धारा 406, 420, 506, 504 थाना भदोही सहित कई अन्य मुकदमे चल रहे हैं। इसके अलावा राजनैतिक रसूख के बल पर हम प्रार्थी को डरवाता धमकाया करता है।

पुलिस विवेचना के दौरान असर इकरारनामा मांगे जाने पर जानबूझकर इकरारनामा पुलिस के समक्ष नहीं प्रस्तुत किया और पुलिस थाना भदोही द्वारा अपराध संख्या 245/2020 ने फाइनल रिपोर्ट प्रेषित किया गया अभियुक्त विपक्षी शमशेर आलम लड्डू प्रार्थी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर इकरारनामा तैयार करके प्रार्थी को परेशान किया और अभी धमकी देता रहता है अभी तुम ने पुलिस को झूठी सूचना दिया फर्जी करारनामा तैयार किया प्रार्थी का फर्जी हस्ताक्षर बनवाया जिस के संबंध में विपक्षी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया जाना आवश्यक है।

Bhadohi

May 25 2023, 12:12

*क‌ई जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट*


नितेश श्रीवास्तव

प्रेदश के क‌ई इलाकों में हल्की आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए आंधी और बारिश को लेकर येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है। क‌ई इलाकों ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

आगरा, अलीगढ़, औरैया, बिजनौर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा , मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गोरखपुर, कौशांबी, म‌ऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, संत कबीर नगर संग रविदास नगर,व सिद्धार्थनगर श्रावस्ती व आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश में तेज हवाएं - आंधी चल सकती है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 40- 50 तो पश्चिमी में इसकी रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा रह सकता है। तापमान में भी 4 से 6 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

Bhadohi

May 25 2023, 10:41

*आज से नौपता शुरू सूर्यदेव का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते हैं उसी दिन से नौपता की शुरुआत होती है नौ दिनों तक लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि इस दौरान सूर्य की लंबवत किरणें धरती पर पड़ती है। ये समय 25 म‌ई से दो जून तक रहेगा। इस दौरान पृथ्वी को पूर्ण रूप से शीतलता नहीं मिलती है ‌और तापमान में सर्वाधिक बढ़ोतरी हो जाती है नौपता का वर्णन श्रीमद्भगवद्गीता में भी किया गया है।

नौतपा में ग्रहों की स्थिति

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते समय मेष राशि राशि में राहु - शुक्र की युति बनेगी और वृषभ राशि में सूर्य और बुध की युति बनेगी। जिससे बुधादित्य नाम का शुभ योग बनेगा। मीन राशि में मंगल, चंद्र और गुरु की युति रहेगी। केतु तुला राशि में रहेगा। नौपता में आटे से भगवान ब्रह्मा की मूर्ति बनाकर पूजा करना शुभ माना जाता है।

नौतपा का वैज्ञानिक आधार नौतपा सिर्फ ज्योतिष में ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी महत्व रखता है. इसके अनुसार, नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती है. जिसके कारण तापमान सर्वाधिक होता है. तापमान बढ़ने से मैदानी इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है जो समुद्र की लहरों को अपने तरफ आकर्षित करता है इस कारण पृथ्वी के कई हिस्सों पर ठंडी हवाएं, तूफान और बारिश होने की संभावना होती है.

क्या करें और क्या न करें नौतपा के दिनों में विवाह जैसी मांगलिक यात्रा में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए देश के पूर्व, पश्चिम और दक्षिण में प्राकृतिक आपदाएं पैदा हो रही हैं. यह नौतपा 02 जून तक चलेगा. नौतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहता है सूर्य की मौजूदा स्थिति अशुभ फल दे सकती है वृष राशि वालों के लिए अहितकारी है.

Bhadohi

May 24 2023, 14:44

*अलग दुनिया बना लेते हैं सिजोफ्रेनिया के रोगी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। 24 ‌म‌ई आज बुधवार को पूरी दुनिया में विश्व सियोफ्रोनिया दिवस मनाया जा रहा है। उक्त मानसिक बीमारी ने कालीन नगरी में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। महीने में अस्पताल कुछ रोगी पहुंच रहें हैं। जिनका उपचार करने के साथ ही मानसिक रुप से सशक्त बनाने का काम चिकित्सकों की ओर से किया जा रहा है। आधुनिक जीवन शैली, इनकम से अधिक खर्चों की मांग, समाजिक उलाहना,कोविड के बाद उपजे नौकरी की दिक्कत, आर्थिक विपन्नता आदि रोगी का काम कर रहे हैं। जिला अस्पताल ज्ञानपुर में तैनात मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक परासर ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में एक माह में सौ मानसिक रोगी पहुंच रहें हैं। उनका उपचार किया जा रहा है।

इसके अलावा समय - समय पर कैंप लगाकर भी जागरुकता व ट्रीटमेंट का पूरे जनपद में अलग-अलग स्थानों पर किया जाता है। बीमारी की जद में तेजी के साथ युवा व किशोर आ रहे हैं। बताया कि किसी की मौत हो जाए, नौकरी चली आए, पारिवारिक कारण,अर्थ व्यवस्था तथा सामाजिक कारण भी बीमारी बड़ा कारण है। किशोरों व युवतियों को लगातार शोहदे जब छोड़ते हैं तो उस दौरान भी उनमें बीमारी पैदा हो जाती है।

ऐसे में दोस्तों, परिजनों से बात करनी चाहिए। बीमारी घर करती है जो आगे चलकर मरीज आत्महत्या ‌जैसे घातक कदम भी उठाने से गुजरे नहीं करता है। ऐसे में समय पर उपचार कराने काम करेंमानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक परासर ने बताया कि जिले में दो कारणों से बीमार मरीज आ रहे हैं। कुछ में बाइलाॅजिक व कुछ में केमिकल समस्या होती है। डोपामाइन व सेरोटोमिन तथा एसीटो क्लाराइन केमिकल दिमाग बदल जाते हैं और मरीज बीमारों की जद में आने लगता है। जिसके बाद उसकी सोच व सामाजिक व्यवहार तथा सोच बदल जाती है।

Bhadohi

May 24 2023, 14:43

*26 व 27 म‌ई को चेयरमैन लेंगे शपथ*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर पालिका व नगर पंचायतों के चेयरमैन व सभासद को शपथ दिलाने का काम इसी सप्ताह किया जाएगा। जबकि बोर्ड की पहली बैठक 23 जून तक हर साल में होनी है। अधिकारियों की ओर से पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि भदोही नगर पालिका परिषद से बहुजन समाज पार्टी की ओर से नरगिस अतहर अंसारी व गोपीगंज नगर पालिका परिषद से निर्दल जितेंद्र गुप्ता ने चुनाव जीता था। इस तरह सुरियावां से भाजपा के विनय चौरसिया,न‌ई बाजार से लालता सोनकर की पत्नी निर्मला सोनकर ने जीत हासिल की है।

जबकि ज्ञानपुर से निर्दल के रूप में घनश्यामदास गुप्ता घोसिया से बेबी तथा खमरिया से समाजवादी पार्टी की ओर से महमूद आलम 13 म‌ई को मतगणना के दौरान विजयी घोषित किए गए हैं। अभी तक शपथ ग्रहण न होने के कारण शहर की सरकार काम नहीं कर पा रहा थी।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि सात नवनिर्वाचित चैयरमैन और 116 सभासदों को शपथ दिलाने की तिथि 26 व 27 म‌‌ई नियत की गई है। इसी तरह 23 जून तक पालिका बोर्ड की बैठक करनी होगी,उधर लोगों में सरकार गठन के बाद विकास कार्यों को लेकर उम्मीदें हैं।